मनेन्द्रगढ़ । एमसीबी। शासकीय विवेकानन्द स्नातकोत्तर महाविद्यालय मनेन्द्रगढ़ में विकासखण्ड मनेन्द्रगढ़, जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर छ.ग. के सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए मार्गदर्शन कक्षाओं में पंजीकृत 232 आवेदकों के लिए निःशुल्क कोचिंग कक्षायें एमसीबी जिले के कलेक्टर नरेन्द्र दुग्गा (आई.ए.एस.) के संरक्षण एवं मार्गदर्शन में, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अभिषेक कुमार (आई.ए.एस.) के मार्गदर्शन एवं जिला शिक्षा अधिकारी, अजय कुमार मिश्रा की गरिमामयी उपस्थिति में महाविद्यालय की प्राचार्य एवं प्रतियोगी परीक्षा नोडल अधिकारी डॉ. सरोजबाला श्याग विश्नोई, सहायक नोडल अधिकारी सुशील कुमार तिवारी विभागाध्यक्ष हिन्दी शासकीय विवेकानन्द स्नातकोत्तर महाविद्यालय मनेन्द्रगढ़ के संयोजन में प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु आवेदकों ने सी.जी. पी.एससी., सी.जी. व्यापम, नेट, सेट, सी.जी. टेट, नीट, जे.ई.ई. परीक्षाओं के लिए कोचिंग कक्षाओं का उद्घाटन हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. विश्नोई द्वारा कार्यक्रम का संचालन करते हुए सभी प्रतिभागियों को प्रतियोगी परीक्षा में सफलता के लिए आवश्यक मार्गदर्शन करते हुए कहा कि- आप सभी अपना लक्ष्य निर्धारित करें, परीक्षा के पाठ्यक्रम को समझें, अध्ययन हेतु एक समय-सारिणी बनायें, ऑनलाईन गूगल से मदद लें, ऑफलाईन महाविद्यालय कोचिंग सेंटर की कक्षाओं में अपनी उपस्थिति दें, प्रतिदिन रिवीजन करें, पिछले वर्ष के प्रश्नपत्रों को हल करें, आत्मविश्वास बनायें रखें, समसमायिक विषयों के नोट्स तैयार करें, दसवी कक्षा के गणित विषय की तैयारी करें, इस प्रकार प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आप खुद को अपडेट रखते हुए सफल हो सकेंगे। डॉ. विश्नोई के द्वारा राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा एवं मुख्य परीक्षा के संबंध में पाठ्यक्रम की जानकारी भी दी गई। इस अवसर पर अभिषेक कुमार (आई.ए.एस.) मार्गदर्शन करते हुए छात्र-छात्राओं को तनाव प्रबंधन के टिप्स देते हुए कहा कि- कल तक आपकी तरह मैं भी सामने बैठा था आज मैं आई.ए.एस. परीक्षा में सफल होकर इस तरफ बैठा हूँ और आप सभी को बताना चाहता हूँ कि लगन, मेहनत, आत्मविश्वास, सतत स्वाध्याय करते हुए आप भी मेरी तरह सफल हो सकते है। उद्घाटन अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी अजय कुमार मिश्रा ने अपने उद्बोधन में कहा कि- प्रतियोगी परीक्षा के लिए गंभीरतापूर्वक तैयारी करें यह आपके लिए हम लोगों की तरफ से निःशुल्क सेवायें है और आप इसका लाभ लेकर सफल हो सकते है।प्रतियोगी परीक्षाओं के संचालन में प्रचार-प्रसार प्रभारी के रूप में रघुनाथ राम, सी.ई.ओ. जनपद पंचायत मनेन्द्रगढ़ को जिम्मेदारी दी गई है। मो. इस्माईल खान, सुरेन्द्र प्रसाद जायसवाल, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी मनेन्द्रगढ़, संजीव कुमार प्राचार्य शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मनेन्द्रगढ़ के द्वारा महाविद्यालय में आयोजित प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मार्गदर्शन कक्षाओं में सह-संयोजक की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं प्रतियोगी परीक्षाओं का पंजीयन महाविद्यालय में ऑफलाईन एवं महाविद्यालय की ई-मेल आई.डी. पर ऑनलाईन किया गया। पंजीयन हेतु श्री मनीष श्रीवास्तव, श्री कमलू सिंह मार्को की अहम भूमिका रही। विषय विशेषज्ञ के रूप में जीव विज्ञान पढ़ाने के लिए डॉ. अरूणिमा दत्ता, श्रीमती रचना पाण्डेय, श्रीमती सुनीता मिश्रा, श्रीमती अल्का पाण्डेय, शिव कुमार जांगड़े, श्रीमती जरीना परवीन, वनस्पतिशास्त्र पढ़ाने के लिए श्रीमती रेखा सिंह, रसायनशास्त्र पढ़ाने के लिए श्रीमती प्रभा राज, डॉ. रेनु प्रजापति, गुड्डू रजक, संदीप कुमार, सुश्री मनीषा सुराना, श्रीमती खुश्बू मजुमदार, भौतिकशास्त्र पढ़ाने के लिए सुनील कुमार गुप्ता, शिवनाथ यादव, कमलेश पाण्डेय, किशनलाल मेहर, तारीक सिद्धकी, गणित विषय पढ़ाने के लिए रंजीतमणी सतनामी, पारसमणी, कमलेश पटेल, श्रीमती जयश्री गुप्ता, अश्विनी दुबे, तर्कशक्ति परीक्षण की कक्षाओं के लिए अमित कुमार साहू, संजय ताम्रकार, ओंकार दहायत, अबूल कमर, डी. बड़ा, पुष्पराज सिंह, इतिहास विषय के लिए कमलेश पटेल, राजनीतिशास्त्र के लिए श्रीमती अनुपा तिग्गा, पुष्पराज सिंह, श्रीमती नीलम द्विवेदी, सामान्य ज्ञान की कक्षाओं के लिए श्रीमती सुदिप्ता शर्मा, मो. इस्माईल खान, नारायण तिवारी, आयुब लाल, श्रीमती संगीता राय, तारीक सिद्धकी, हिन्दी भाषा के लिए सुशील कुमार तिवारी, अँग्रेजी भाषा के लिए डॉ. श्रावणी चक्रवर्ती, समसामयिकी के लिए रामनिवास गुप्ता अपनी निःशुल्क सेवायें देंगे साथ ही जिले में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर , डी.एस.पी., सी.जी. पी.एससी. से चयनित अधिकारियों द्वारा मार्गदर्शन दिया जायेगा। महाविद्यालय में प्रतियोगी परीक्षाओं की कक्षायें प्रति कार्यदिवस अपरान्ह 04 बजे से 05ः30 बजे तक संचालित होंगी। कक्षाओं के संचालन में सहयोग के लिए उद्घाटन अवसर पर नोडल अधिकारी डॉ. विश्नोई द्वारा नरेन्द्र दुग्गा कलेक्टर जिला एमसीबी, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अभिषेक कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी अजय कुमार मिश्रा सहित सभी के प्रति महाविद्यालय में प्रतियोगी परीक्षाओं के निःशुल्क संचालन के लिए आभार प्रकट किया।