कार्यक्रम परिणाम
बी. ए. करने के बाद भूगोल में कार्यक्रम, छात्र करने मे सक्षम होंगे:-
ज्ञान परिणाम:
भूगोल अध्ययन करने से पृथ्वी की भौतिक और सांस्कृतिक एवं पर्यावरणीय विशेषताओं का ज्ञान प्रदर्शित करें और उन्हे नक्शे पर खोजें I
भूगोल और उनकी उपशाखाओं के बुनियादी विषयों के बारे मे जानें I
मृदा , खनिज, चट्टान, मौसम, जलवायु, पृथ्वी के आंतरिक मूलभूत उद्योगों, कृषि फसलों के बीच अंतर करें ।
ग्लोबल वार्मिंग, अम्लीय वर्षा, ओज़ोन की कमी, मृदा संरक्षण, जल संरक्षण, वायु प्रदूषण, वनों की कटाई आदि जैसे स्थानीय, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय समस्याओं के कारणों और उनसे होने वाले प्रभावों की जानकारी प्राप्त करें I
कौशल परिणाम:-
सर्वेक्षण करने, मानचित्र बनाने, प्रतिवेदन बनाने की कला को सीखें और सर्वेक्षण तकनीकों की मदद से क्षेत्र के लिए मानचित्र तैयार करें ।मात्रात्मक तरीकों का ज्ञान प्राप्त करना और भौगोलिक समस्याओं को हल करने के लिए भौगोलिक सूचना प्रणाली, सांख्यिकीय और कार्टोग्राफिकल तरीकों का उपयोग करना । अध्ययन की आवश्यकता के अनुसार विभिन्न प्रकार के अनुमानों, अनुभव, तुलनात्मक प्रक्रिया का निर्माण करें ।
क्षेत्र मे प्राथमिक और द्विततीयक आंकड़े एकत्र करें । आंकड़ों का विश्लेषण करने के लिए सांख्यिकीय सूत्रों का उपयोग करें ।कम्प्यूटर -एम. एस. एक्सेल जैसी सरल सॉफ्टवेयर तकनीक की मदद से कार्टोग्राफ़िकल तकनीकों का उपयोग करें ।
धरातलीय मानचित्र एवं मौसम मानचित्र की व्याख्या एवं मानचित्रण, चट्टानों की पहचान करना, जियोग्राफिकल इन्फॉर्मेशन सिस्टम (जीआईएस) और रिमोट सेन्सिंग (आरएस) का उपयोग करना ।
कार्यक्रम विशिष्ट परिणाम
छात्र भूमि उपयोग और आसपास के धरातलों की पहचान कर उपयोग बनाते हैं ।
छात्र सामाजिक, आर्थिक, स्थानिक विभिन्नता के बारे में समझते हैं ।
प्रकृतिक आपदाएँ एवं मानवीय क्रियाकलापों के बारे मे जानते हैं ।
स्थानिक सर्वेक्षण एवं मानचित्र बाने की ज्ञान प्राप्त करता है ।
छात्रों को भौगोलिक पृष्ठभूमि का ज्ञान प्राप्त होता है। अपने ज्ञान के आधार पर प्राकृतिक आपदाओं से सतर्क रहना ।
पाठ्यक्रम परिणाम FYBA
भूगोल: जी. जी.-110 भूरूप विज्ञान के तत्व
CO1. छात्र भूगोल में पृथ्वी एवं पर्यावरण, भू-विज्ञान की उपयोगिता एवंक अनुप्रयोग से परिचित होंगे ।
CO2. चट्टानों के प्रकार, खनिज उपयोग, विशेषताओं, एवं प्रभावों का विस्तृत वर्णन करना ।
SYBA 2013 पैटर्न
आपदा प्रबंधन का जी. जी. 210 भूगोल (जी-2 )
छात्रों को आपदा प्रबंधन और भूगोल के साथ अनेक सम्बन्धों के बारे में ज्ञान प्राप्त होगा । विभिन्न प्रकार की आपदाओं को वर्गीकृत करे । आपदा प्रबंधन में उपयोग की जाने वाली शब्दावली और अवधारणाओं की समझ।
ग्लोबल वार्मिंग के कारण, प्रभाव और उनसे बचाव । भारतीय और वैश्विक आपदाओं का नाम, केस स्टडीस और उन पर चर्चा ।
जी. जी. 220 भूगोल (S1 )